अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीन IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

मंगलवार को सेंट जेवियर्स स्कूल सांची में इंटरस्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल सांची एवं सेंट जुड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कुरवाई के साथ शानदार प्रतियोगिता रही। जिसमें सेंट जूड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने पहले बल्लेबाजी करके 10 ओवर में 119 रन बनाए तथा सेंट जेवियर्स स्कूल सांची की टीम 56 रनों पर ही आलऑउट हो गई। और सेंट जुड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कुरवाई की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता सेंट जेवियर्स स्कूल के मैनेजर फादर जोस, स्कूल संस्था की प्राचार्या सिस्टर सिबी, स्पोर्ट शिक्षक रवि मेहरा, कमेलश किरार और सेंट जुड स्कूल ऑफ एक्सीलेस कुरवाई के मैनेजर फादर फ्रीजो, स्पोर्ट शिक्षक एंथनी माईकल और जुबेर अहम्मद की उपस्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। वहीं विजयी टीम को सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक फादर जोस और प्रिंसिपल सिबी ने पुरस्कार वितरित किए।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28