महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
कस्बा सांचेत में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रथम निकिता विश्वकर्मा, योगिता मैथिल ओर अनुष्का कुशवाह, द्वतीय में नैतिक मैथिल, ललित विश्वकर्मा, सत्यम सेन, राजवीर राजपुत, तृतीय में योगराज नेमा, निशांत लोधी, आयुष साहू आदि के साथ स्कूल का स्टॉफ का सहयोग रहा। जिसमे महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर देवेंद्र चौकसे, प्राचार्य विक्रम सिंह लोधी, प्रकाश पाल, अनिकेत विश्वकर्मा, गौरव पाल, मैडम दीक्षा लोधी, साक्षी साहू, रचना कुशवाह, विटाली पंथी, आशु साहू, पूनम करेड़े आदि शामिल रहे।