गाय और युवक में अनोखा प्रेम अगर युवक के साथ कोई लड़ता है तो मारती है गाय, नहीं बैठने देती युवक के पीछे बाइक पर किसी को
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
आपने इंसान और जानवरों की दोस्ती के तो कई किससे सुने होंगे आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं आप देखकर हैरान रह जाएंगे मामला है रायसेन जिले के दीवानगंज में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां दीवानगंज में रहने वाले इदरीश खान और गाय के बीच में इतना प्रेम दुलार है कि इदरीश अपनी बाइक का हॉर्न बजाते तो गाय कहीं भी हो दौड़ती चली आती है। अगर उनसे कोई लड़का है तो गाय भी उस व्यक्ति को मारने लगती है। अगर इदरीश की मोटरसाइकिल पर किसी को बैठने नहीं देती अगर कोई पीछे बैठ जाए तो गाय उसको मारने लगती है। इदरीश खान ने बताया उन्होंने इस गाय को छोटे से से पाला है जब दीवानगंज गोकुल ग्राम बना था तब उन्हें एक गाय शासन की योजना के तहत मिली थी। उसी गाय की यह बछिया है जिसे उन्होंने बचपन से पाला है और आज उन्हें गाय से और गाय को उनसे काफी लगाव है दोनों एक दूसरे को बहुत दुलार करते हैं। अनोखा मामला देखकर गांव के लोग काफी हैरान होते हैं।