-40 गांवों की गर्भवती महिलाएं परेशान, नही हो रही सुनवाई

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को जननी एक्सप्रेस 108 एम्बुलेंस की लापरवाही के चलते मरीजों और उनके परिजनों को घंटों अस्पताल परिसर में परेशान होना पड़ा। सुबह 10:00 बजे डिस्चार्ज हो चुकी प्रसूता महिला रचना बाई पति लखन सिंह, निवासी शक्ति गांव (अंबाड़ी पंचायत), अपने नवजात शिशु के साथ अस्पताल परिसर में बैठी एंबुलेंस का इंतजार करती रही।परिजनों के अनुसार वे सुबह से लगातार 108 जननी एक्सप्रेस को कॉल कर रहे थे, मगर हर बार यही जवाब मिल रहा था कि “बस पहुंच रही है”, मगर दोपहर 1:00 बजे तक भी कोई एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच मीडिया कर्मियों ने जब मामले की जानकारी सांची के बीएमओ डॉक्टर रवि प्रकाश राठौर को दी तो उन्होंने तत्काल सांची से 108 एंबुलेंस रवाना करवाई, जो लगभग 1:30 बजे दीवानगंज अस्पताल पहुंची। इसके बाद मरीज को घर ले जाया जा सका।

40 गांवों की महिलाओं को हो रही भारी परेशानी--स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो जननी एक्सप्रेस और 108 एंबुलेंस हमेशा खड़ी रहती थीं, मगर बीते कुछ महीनों से इन एंबुलेंस को अन्य स्थानों पर भेज दिया गया है। इसके कारण दीवानगंज सहित आसपास के करीब 40 गांव की गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को अस्पताल से घर पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जननी एक्सप्रेस समय से उपलब्ध नही होने पर मरीज परेशान---जननी एक्सप्रेस 108 एंबुलेंस के समय पर उपलब्ध नहीं होने से आए दिन मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है, मगर जिम्मेदार विभाग और जिला प्रशासन इस लापरवाही पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। अगर समय रहते इस व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो किसी दिन किसी गंभीर मरीज की जान पर भी बन सकती है।वर्तमान में 108 एंबुलेंस या तो सूखी सेवनिया से आती है या सांची से आती है या फिर ईंटखेड़ी भोपाल से आ रही है जबकि अगर दीवानगंज में ही उपलब्ध हो तो मरीजों को जल्द उपचार मिल सकता है।

इनका कहना है।

108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग के प्रत्यक्ष नियंत्रण में नहीं है, इसे एक अलग एजेंसी संचालित करती है। कई बार उनके जिला कोऑर्डिनेटर को इस तरह की लापरवाही को लेकर नोटिस भी दिए जा चुके हैं, मगर अब तक सुधार नहीं हुआ।

डॉ रवि प्रकाश राठौर, बीएमओ सांची।

सुबह से लगातार 108 जननी एक्सप्रेस को कॉल कर रहे थे, मगर हर बार यही जवाब मिल रहा था कि बस पहुंच रही है मगर दोपहर 1:00 बजे तक भी कोई एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची

फूल सिंह, मरीज के परिजन।  

मीडिया कर्मियों ने जब मामले की जानकारी सांची के बीएमओ डॉक्टर रवि प्रकाश राठौर को दी तो उन्होंने तत्काल सांची से 108 एंबुलेंस रवाना करवाई, जो लगभग 1:30 बजे दीवानगंज अस्पताल पहुंची। इसके बाद हम मरीज को घर ले जा सके।

चंदाबाई, मरीज की जेठानी।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28