मानसिक विक्षिप्त लड़की भटक रही थी हाइवे 18 पर, दीवानगंज पुलिस बनी फरिश्ता मिलाया परिजनों से
-सलामतपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी पुलिस ने फरिश्ता बनकर एक घर से बिछड़ी हुई मानसिक रूप से विक्षिप्त 16 से 17 साल की नाबालिक लड़की को उसके परिजनों से मिला दिया है। दरअसल लड़की भोपाल के इस्लामनगर की रहने वाली है जिसे उसके पिता ने भानपुर भोपाल में रहने वाली उसकी नानी के यहां छोड़ा था। नानी किसी जगह राखी बांधने चली गई। इसी दौरान नाबालिक लड़की नानी के घर से निकल गई और भोपाल विदिशा हाईवे 18 से होते हुए सूखी सेवनिया पहुंची यहां से किसी बाइक पर लिफ्ट लेकर दीवानगंज पहुंच गई थी। तब से वो सड़क पर इधर-उधर भटक रही थी। दीवानगंज पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो फौरन पुलिस एक्शन में आई और लड़की को सुरक्षित दीवानगंज पुलिस चौकी लाया गया। दीवानगंज चौकी के प्रधान आरक्षक संजय लोवंशी ने बताया कि उसके परिजनों की सोशल मीडिया द्वारा तलाश शुरू की गई। परिजनों के बारे में जानकारी मिलते ही परिजन को सलामतपुर थाना क्षेत्र की दीवानगंज पुलिस चौकी बुलाया गया। और पूछताछ करने के बाद लड़की को उसके पिता को सौंप दिया गया है।
इनका कहना है।
एक मानसिक विक्षिप्त लड़की भोपाल से भटककर थाना क्षेत्र तक पहुंच गई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों की तलाश कर पिता के सुपुर्द कर दिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।