नवोदय प्रवेश परीक्षा देकर काफी खुश दिखे बच्चे
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM
जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक ब्लॉक मैं कक्षा 6वी में प्रवेश के लिए नवोदय प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें जिले भर के बच्चे सम्मिलित हुए।प्रदेश महासचिव आलोक संघ रघुवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि आलोक संघ एवं छू लो आसमान किसने रोका है के प्रयास से नवोदय जागृति अभियान के तहत जिले भर में अनेक निःशुल्क कोचिंग क्लासेज में तैयारी कर बच्चों एवं अन्य बच्चों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा दी,आलोक टीम ने बच्चों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने एवं सेंटर पर बैठाने में पूर्ण सहयोग किया, मुख्य परीक्षा देकर आए हुए बच्चें काफी खुश दिखाई दिए, उनकी खुशी का पूछने पर बताया कि आलोक संघ एवं छू लो आसमान किसने रोका है द्वारा मुख्य परीक्षा से पूर्व वितरित की गई। नवोदय की निःशुल्क पुस्तकों एवं वर्ष भर कराए गए अभ्यास व नवोदय के नि:शुल्क छह माक टेस्ट पेपरों का पूर्ण लाभ मिला है जिससे हमने निर्भीक होकर पूरे आत्मविश्वास से शत-प्रतिशत पेपर हल किया है जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। बच्चों की सफलता के लिए नवोदय जागृति अभियान में सहयोगी समस्त नि:शुल्क कोचिंग क्लास प्रभारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं पालकों को आलोक टीम जिला रायसेन ने अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।