सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत में गवर्मेंट शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षा की देवी मां सरस्वती की आराधना हुई। बसंत पंचती के शुभ अवसर पर बुधवार को सांचेत विद्या, कला, सृजन, संगीत, वाणी, लेखनी, प्रेम, सौभाग्य और ऐश्वर्य की देवी मां सरस्वती की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। उल्लेखनीय है कि मां सरस्वती की आराधना का दिन बसंत पंचमी विद्यार्थियों के साथ ही सुर साधकों के लिये भी विशेष महत्वपूर्ण होता है। बुधवार को शाला में जहां मां सरस्वती की आराधना की गई वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मां वीणा वादनी की सफेद पुष्प, चन्दन, श्वेत वस्त्रादि से देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही मां सरस्वती को मोर का पंख, आम्र मंजरी के साथ ही अन्य पूजन सामग्री से मां की स्तुति की गई।स्थानीय शासकीय माध्यमिक शाला सांचेत में बसंत पंचमी के अवसर पर सुबह 10 बजे सरस्वती पूजन के साथ छात्र छात्राओं का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्टाफ दीनबंधु तिवारी सर रोहित नगोत्रा,शाला प्रभारी ब्रजमोहन सेन सर राजित पंथी सर, सोनाली सेन मैडम और माधुरी विश्वकर्मा मैडम, तो वहीं छात्र छात्राओं में निधी लोधी, वंदना,नैनसी,  रोहन लोधी गायन, श्लोक। व अन्य शिक्षक गण व छात्र-छात्रा मौजूद रहे।कार्यक्रम में सबसे प्रथम मां सरस्वती की विधि विधान के साथ आराधना की गई। इसके साथ ही बसंत पंचमी के अवसर पर शाला में पाटी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM