सतीश मैथिल सांचेेेत रायसेन। IND28.COM

ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती और वट सावित्री अमावस्या का संयोग बना। इस अवसर पर शुक्रवार को मरघटिया महावीर मंदिर स्थित शनि मंदिर में शनिश्चर जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जिले भर के अन्य शनि मंदिरों में भी पूजा अर्चना का दौर चला।मरघटिया महावीर मंदिर शाहजहानाबाद भोपाल के महंत षट दर्शन साधु समाज के अध्यक्ष महंत बाबा कन्हैया दास महाराज ने बताया यहां हम की लगातार शनि जयंती पर भंडारा भी करा रहे हैं। इसमें शहर भर से लोग पहुंचते हैं। हर साल की तरह इस साल भी शनि महाराज जन्मोत्सव अमावस्या के दिन शुक्रवार को मनाया गया। इस दौरान सुबह 6 बजे से अभिषेक, आरती की गई। दोपहर 12 बजे से भंडारा हुआ। जिसमें शहर के लोग शामिल हुए।

मर घटिया महावीर मंदिर स्थित शनि मंदिर में भी उमड़ी भीड़--- शुक्रवार सुबह से मरघटिया महावीर मंदिर स्थित शनि मंदिर में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर पूजा, अर्चना कर कामना की। लें


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM