सांची विधायक एवं नगर परिषद अध्यक्ष ने किया कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
-2 करोड़ 62 लाख की लागत से बनेगा सांची मैन रोड का नाला
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
गुरुवार को नगर परिषद में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक एवं नगर परिषद अध्यक्ष ने विभिन्न वार्डों में निमार्ण कार्यो का भूमिपूजन किया। जानकारी अनुसार गुरुवार को नगर में एसडीआरएफ योजना के अंतर्गत पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक एवं नगर परिषद अध्यक्ष होटल संबोधि पुलिया से माहेश्वरी लाज तक का नाला निर्माण कार्य की लागत 2 करोड़ 62 लाख रुपए तथा वार्ड नंबर आठ में दुर्गा मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लॉक लागत 5,27000
वार्ड नंबर 8 में सुखराम पाल के मकान से जैन मंदिर नाली निर्माण लागत 6,25000 रुपए, वार्ड क्रमांक 13 में जीएस मालवीय के घर से सुनील यादव के मकान तक का सीसी निर्माण रोड कार्य लागत 4 लाख 48000 रुपए का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार, उपाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत पार्षद प्रतिनधि सुनील जैन, पार्षद प्रतिनिधि रघुवीर सिंह चौहान पार्षद गढ़ नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी समस्त जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।