अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

02 दिसंबर को सलामतपुर थाने के राजीवनगर से एक युवती बिना बताए घर से भाग गई। परिजनों ने थाने में जानकारी देकर गुम इंसान का मामला 33/23 दर्ज कराया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुम इंसान का मामला कायम होते ही प्रियंका अहिरवार पिता प्रीतम अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी राजीवनगर सलामतपुर की काफी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नही चल रहा था। बुधवार को प्रियंका खुद थाने आई और बताया कि उसने अपने प्रेमी मुकेश अहिरवार पिता बाबूलाल अहिरवार निवासी विदिशा से 5 दिसंबर को विदिशा के आर्य समाज मंदिर में अपनी मर्ज़ी से शादी कर ली है। पुलिस ने प्रियंका के बयान दर्जकर पति मुकेश अहिरवार के साथ विदिशा रवाना किया।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM