शांति समिति की बैठक में ग्रामीण बोले कि बसों की रफ्तार पर लगे अंकुश, यातायात पुलिस की हो व्यवस्था
-त्यौहारों के मद्देनजर थाना प्रांगण में आयोजित हुई बैठक
अदनान खान सलामतपुर रायसेन।(एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
गुरुवार को थाना परिसर में त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में सुनारी सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह पटेल, रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, बबलू पठान, बल्लभदास अग्रवाल, श्रवण मालवीय, किशन मीणा, संजीव यादव, रीतेश अग्रवाल, गोपाल राठौर सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शांति समिति की बैठक में सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत और बबलू पठान ने क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए यातायात पुलिस की व्यवस्था करने को लेकर सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि हाइवे 18 पर यात्री बसें बहुत तेज़ रफ़्तार से चलती हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं श्रवण मालवीय, संजीव यादव, रितेश अग्रवाल ने सुझाव दिया कि स्टेट हाइवे 18 के अंधे मोड़ खत्म करके सड़क को फोर लाइन करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से क्षेत्र में आए दिन गंभीर हादसे हो रहे हैं। और कई लोग इस हादसे में अपनी जान भी गंवा चुके हैं। शासन प्रशासन को इस और शीघ्र ध्यान देना चाहिए। वहीं किशन मीणा, सरपंच रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि आगामी ईद का त्यौहार आपसी भाई चारे और शांति पूर्ण तरीक़े के साथ मनाया जाएगा। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने कहा कि शांति समिति बैठक में हुई चर्चा और सुझावों को अधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्याओं व सुझाव को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। और सभी से आगामी ईद का त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की बात कही।