दीवानगंज पुलिस की तत्परता: 12 वर्षीय भटके युवक को परिजनों से मिलाया
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के दीवानगंज क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालक रास्ता भटककर ग्राम महुआखेड़ा तक जा पहुंचा था। बालक भोपाल का निवासी है और रेल की पटरी के रास्ते चलते-चलते दीवानगंज तक आ पहुंचा। गांव वालों ने बच्चे को देखकर शक किया और तुरंत इसकी सूचना दीवानगंज पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बालक से उसके घर का पता और फोन नंबर पूछने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने घर का मोबाइल नंबर याद नहीं कर पाया। बालक ने पुलिस को बताया कि उसका घर भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित नवजीवन कॉलोनी में है, और उसके पिता भोपाल के करोद सब्जी मंडी में काम करते हैं। दीवानगंज चौकी प्रभारी आरएस दांगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। टीम में हेड कांस्टेबल सुनील लोधी और संजय लोवंशी शामिल थे। चौकी प्रभारी और उनकी टीम बच्चे को लेकर भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद ली। पुलिस ने बच्चे को उसकी मां से मिलवाने का प्रयास किया और सफलतापूर्वक उसे उसके घर पहुंचाया। बच्चे की मां ने अपने खोए हुए बेटे को देखकर भावुकता व्यक्त की। पुलिस ने मां के हाथों बच्चे को सौंप दिया, और इस कार्य से स्थानीय ग्रामीणों और बच्चे के परिजनों ने दीवानगंज पुलिस की सराहना की।
इस पूरे घटनाक्रम में दीवानगंज पुलिस की तत्परता और सहयोग से बच्चा सुरक्षित अपने परिवार से मिल सका। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने भी राहत महसूस की और उनकी प्रशंसा की।