अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

पुलिस ने सलामतपुर थाने के सामने भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर बुधवार को यात्री बसों, स्कूल बसों सहित अन्य वाहनों की चैकिंग की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी एवं दीवानगंज चौकी प्रभारी आरएस दांगी ने पुलिस टीम के साथ स्कूल, कॉलेज और यात्री बसों की जांच की।इस अभियान के दौरान बसों की फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस और सुरक्षा उपकरणों की बारीकी से जांच की गई। कई वाहनों में आवश्यक दस्तावेजों और उपकरणों की कमी पाई गई, जिस पर अधिकारियों ने बस संचालकों को सख्त चेतावनी दी। हाईवे से गुजरने वाली बसों की इस औचक जांच के बाद बस संचालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन के निर्देश देते हुए सुरक्षा उपायों पर विशेष जोर दिया।

खटारा बसों पर आरटीओ विभाग नही करता कार्रवाई, पुलिस ने की सख्ती--- भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में तेज रफ्तार खटारा बसें व डंपर दौड़ रहे हैं। जिनका आरटीओ द्वारा कभी भी फिटनेस चेक नहीं किया जाता है। ये खटारा बसों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां गोर करने वाली बात यह है कि रायसेन आरटीओ प्रतिदिन सलामतपुर, दीवानगंज, त्रिमूर्ति चौराहा, सांची आदि जगहों पर चेकिंग कर रहे हैं। लेकिन उनको ये खटारा डंपर और तेज़ रफ़्तार बसें नज़र नही आ रही हैं। जिसकी वजह से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इन्ही बातों के मद्देनजर सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बसों की सख्ती से जांच की।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28