वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सोमवार को सांची पुलिस ने भोपाल की ओर स्थित चैक पाइंट पर दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच पडताल की तथा चालानी कार्यवाही की गई ।

जानकारी के अनुसार सांची पुलिस ने भोपाल की ओर स्थित चैक पाइंट पर दुपहिया चार पहिया वाहनों की जांच पडताल की इस जांच पडताल से अपने बचाव के लिए वाहन चालकों ने चैक पाइंट के कुछ ही मीटर दूर अपने वाहन खडे कर लिए ।पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट आवश्यक रूप से लगाये जिससे दुर्घटना से बचा जा सके एवं शराब पीकर वाहन न चलाये साथ ही कहा धीमी गति से वाहन चलाकर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा करें इसी प्रकार चार पहिया वाहन चालकों की भी जांचपड़ताल की गई एवं उन्हें भी सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी गई इसके साथ साथ धीमी गति से एवं वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें इसके साथ ही हिदायत दी गई कि वाहन चलाते समय फोन का उपयोग न करें दुर्घटना से स्वयं भी बचें एवं दूसरों का भी बचाव करें ।इसके साथ ही पुलिस ने नियम तोडऩे पर चालानी कार्यवाही भी की ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र