-कस्बे सहित आपपास क्षेत्रों के ग्रामीणों ने पुलिस की सराहना की

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

थाना पुलिस ने एक साल से बिछड़े पति पत्नी को आपस में मिलाकर सराहनीय कार्य किया है। जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष पहले थाने में गुम इंसान 32/2022 का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें बताया गया था कि सपना नाथ पत्नी पंकज नाथ उम्र 23 वर्ष निवासी गाडरखेड़ी बिना बताए कहीं चली गई है। इस मामले की पूरी जानकारी फरियादी लक्ष्मण ने थाने में दी थी। ये मामला काफी समय से पेंडिंग पड़ा हुआ था। थाने में आमद के बाद यह मामला मेरे संज्ञान में आते ही इस गुम इंसान की खोज के लिए टीम का गठन किया गया। काफी खोजबीन के बाद सपना नाथ को दस्तयाब कर लिया गया और बुधवार को उसके पति पंकज नाथ से मिला दिया गया।

पति मारपीट के मामले में जेल गया तो पत्नी ने 1 साल भोपाल में की मजदूरी ----सपना ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका पति पंकज एक लड़ाई झगड़े के मामले में जेल चला गया था। वह रहली सागर की जेल में 1 साल से बंद था। तो वह भी भोपाल जाकर रहने लगी और वहीं पर मेहनत मजदूरी कर रही थी। उसका पति कुछ दिन पहले ही ज़मानत पर छूटकर गाडरखेड़ी गांव वापस आया है। पुलिस ने मुझे ढूंढकर पति पंकज से मिला दिया।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM