रातातलाई के सुकासेन रोड पर पुलिया टूटी, हुआ गहरा गड्ढा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत आने आने वाली रातातलाई पंचायत के सुकासेन मार्ग पर पुलिया ऊपर से टूट गई है। एक बड़ा और गहरा गड्ढा भी हो गया है। जिससे यहां से निकलने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई गांव के ग्रामीण इसी मार्ग से निकलते हैं। रात में अगर कोई वाहन चालक इसमें गिर गया तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस और ना तो पीडब्ल्यूडी विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही जिम्मेदार अधिकारी।