सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

समीपस्थ शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा के शिक्षक राजेंद्र बघेल अपनी शाला के छात्र छात्राओं को प्रत्येक वर्ष कहीं ना कहीं भ्रमण हेतु ले जाते हैं इस वर्ष भी बच्चों को भ्रमण हेतु रातापानी अभ्यारण, भीमबेटका ,भोजपुर मंदिर, कंकाली मंदिर आदि स्थानों पर ले कर पहुंचे जहां छात्र छात्राओं ने, पुरानी संस्कृति शैल चित्र वनस्पति पेड़ पौधों एवं पुरातात्विक स्थलों और धार्मिक स्थलों को देखकर  बहुत खुश हुए, शाला के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि बच्चों की खुशी में ही हम सभी शिक्षकों की खुशी रहती है क्योंकि हम जिस कर्तव्य स्थल पर कार्य करते हैं  यदि  हमारा व्यवहार बच्चों से मिलनसार होगा तो बच्चे भी हमसे गुल मिल जाएंगे और बच्चों को सर्वांगीण विकास का जो हमारा लक्ष्य  है वह पूर्ण कर सकते हैं, बच्चों के पलकों का विश्वास तभी  जीत सकते हैं जब हमारा समर्पण अपने कर्तव्य स्थल पर होगा। अतः बड़े विश्वास से साथ पालकगण बच्चों को हमारे साथ विभिन्न स्थानों पर भेजते हैं और हम पूरी जिम्मेदारी से बच्चों को ले जाते हैं और उनको उनके घर तक छोड़ते हैं इस भ्रमण दल में शाला की प्रभारी कविता साहू, शिक्षिका ज्योति पाल ,अतिथि शिक्षक रामबाबू विश्वकर्मा अमित विश्वकर्मा जी साथ थे।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र