अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

मंगलवार को सांची जनपद के अम्बाड़ी गांव में रामकिशन सेन के द्वारा नरेन्द्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनने एवं शिवराज सिंह चौहान को सांसद बनाने के लिए ग्रामीणों के साथ मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की। तथा नर्मदा परिक्रमा करने का संकल्प लिया। रामकिशन सेन का कहना है कि यदि भाजपा की सरकार तीसरी बार बनती है और  शिवराज सिंह चौहान केंद्र में मंत्री बनते हैं तो वह नर्मदा परिक्रमा करेंगे। इस अवसर पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता तथा महिलाए एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे । थान सिंह मीणा ,राकेश सोनी, अमित कुमार सक्सेना, चंचल, अरुण कुमार सेन, रघुवीर मीणा, संजीव पाल आदि लोग मौजूद रहे।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM