रामलीला आयोजन को लेकर हुई समीति की बैठक
वसीम कुरैशी सांंची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामलीला के भव्य आयोजन की तैयारी शुरु हो गई हैं। और इस रामलीला आयोजन को लेकर रामलीला मेला समीति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में नगर सहित क्षेत्र भर के लोगों ने भाग लिया। और रामलीला मेला समीति के सभी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक में इस नगर में आयोजित किए जाने वाले रामलीला आयोजन पर विचार विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया ।इसमे आगामी रामलीला आयोजन पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा। और रामलीला का शुभारंभ 16 दिसंबर 2024 सोमवार भगवान गणेश की स्थापना एवं पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया जायेगा। तथा क्रमानुसार भगवान राम की लीलाओं को जनता के समक्ष प्रर्दशित किया जायेगा तथा 2 जनवरी 2025 को रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा इसके साथ ही 3 जनवरी 2025 को श्रीराम राज्याभिषेक राजतिलक के साथ रामलीला का समापन किया जायेगा ।इस रामलीला आयोजन मे विभिन्न पात्रों के रूप में स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं का प्रर्दशन किया जायेगा ।इस ऐतिहासिक नगर की वर्षों पूरानी ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता हैं इस मे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर भर के लोगों सहित देश विदेश के पर्यटक भी आंनद उठाते हैं ।