सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM

कस्बा सांचेत और आसपास के क्षेत्रों में मौसम बदलते ही शाम से बारिश शुरू हो गई और आसमान में बादल छा गए। और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। रविवार को सांचेत में दिन में निकली तेज धूप के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया। आसमान में काले बादल छाने के साथ आंधी चली। शाम साढ़े 6 बजे से बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया, वही लोगों ने तेज गर्मी से राहत की सांस ली।बीते 2 दिनों से रायसेन में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है, मौसम में आए उतार-चढ़ाव के कारण इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है कभी तेज गर्मी तो कभी आसमान में बादल छाने पर बूंदाबांदी होने से मौसम ठंडा हो जाता है।इस कारण से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में मौसम साफ रहेगा, तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM