संघमित्रा पत्रकार संघ का वार्षिक कलेंडर का रायसेन कलेक्टर ने किया विमोचन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (IND28 हर ख़बर पर पैनी नज़र)
प्रतिवर्षानुसार प्रकाशित होने वाले संघमित्रा पत्रकार संघ के वार्षिक कैलेण्डर का जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने विमोचन किया एवं कैलेण्डर प्रकाशित करने पर शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर संगठन के अनेक पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।जानकारी के अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संघमित्रा पत्रकार संघ द्वारा वार्षिक कैलेण्डर प्रकाशित किया गया है संगठन लगातार पंद्रह वर्ष से वार्षिक कैलेण्डर प्रकाशित करता आ रहा है इस वर्ष भी वार्षिक कैलेण्डर प्रकाशित किया गया है ।लगातार संगठन पत्रकारों के हितार्थ गतिविधि चलाता आ रहा है तथा सामाजिक गतिविधियों में भी बढचढकर अग्रणी भूमिका निभा रहा है इसके साथ ही समय समय पर संगठन शासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभा रहा है ।संगठन द्वारा उत्तम गुणवत्ता से परिपूर्ण इस कैलेण्डर का नगर सहित क्षेत्र भर मे एवं जिले भर मे निशुल्क वितरण करता है जिससे गरीबों तक यह कैलेण्डर पहुंच जाता है इस कैलेण्डर का विमोचन आज कलेक्टर द्वारा करते हुए इसकी प्रशंसा की एवं संगठन को बधाइयां दी कलेक्टर ने कहा कि संघमित्रा पत्रकार संघ जो गतिविधि चलाता आ रहा है वह बधाई का पात्र हैं ।इस अवसर पर संगठन ने कलेक्टर के समक्ष पत्रकारों की समस्याओं को भी रखा कलेक्टर ने गंभीरता से समस्याओं पर ध्यान देकर हरसंभव निराकरण का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर सांची मे होने वाले बौद्ध वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन के लिए संगठन ने कलेक्टर श्री दुबे को बधाइयां दी ।उन्होंने कहा ऐसे आयोजन सभी के सहयोग से ही सफल होते है ।कलेक्टर श्री दुबे ने पुनः संगठन की कार्यप्रणाली पर बधाई दी।इसके पश्चात संगठन ने वार्षिक कैलेण्डर की प्रति जिला जनसंपर्क अधिकारी को भी भेंट की ।जिला जनसंपर्क अधिकारी अनुभा सिंह ने भी वार्षिक कैलेण्डर की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं संगठन को वार्षिक कैलेण्डर के प्रकाशन पर बधाई दी।