रायसेन पुलिस ने दिया मोबाइल धारकों को नये साल में उपहार, SP ने आज गुम हुए 185000 के मोबाइल बांटे
By Adnan Khan Editor In Chief IND28.COM
सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM
पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल को लगातार मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। जिन पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा सायबर सेल रायसेन को गुमे हुये मोबाइलों को खोजने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक रायसेन के निर्देशानुसार सायबर सेल रायसेन द्वारा गुमे हुये कुल 16 मोबाइल कीमती करीब 1 लाख 85 हजार रूपये के खोजे गये हैं। सभी मोबाइल पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये गये। पूर्व में भी सायबर सेल रायसेन द्वारा मोबाइल खोजकर संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जा चुके है।गुमे हुये मोबाइल को खोजने में पुलिस सायबर सेल टीम रायसेन से सउनि सुरेन्द्र सिंह का०या० प्रा० आशीष,मुन्ना, आर शुभम, आर जयदेव एवं रायसेन जिले के धानो में पदस्थ पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा 16 मोबाइल खोजे जाने पर पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा पुलिस सायबर सेल टॉम की प्रशंसा की गई है। मोबाइलों के वास्तविक उपयोगकर्ताओं के नाम निम्नानुसार है गणेश माझी ओगंज, बाबू राजपूत उदयपुरा, नीरज सराठे औगंज, इंद्रपाल उदयपुरा, रवि जाटव सलामतपुर, गोरेलाल मंडीदीप, ब्रजेश मेहरा रायसेन, धनलाल औगंज, राममोहन रघुवंशी उदयपुरा, अर्जुन मोंगिया सलामतपुर, सीताराम औगंज, ललिता रावत मंडीदीप, केशब अहिरवार बाड़ी, कैलाश नामदेव बेगमगंज, रवि कोली रायसेन. कृष्णगोपाल लोधी देवनगर हैं।