अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता और रक्तदान से श्रेष्ठ कोई दान नही होता इसी भावना से प्रेरित होकर साँची ब्लॉक से सलामतपुर के जनसेवामित्र प्रकाश मीणा,विकास लोधी, वंसुधा मीणा, पूनम अहिरवार शिवनी नाविक, अमित विश्वकर्मा ने विश्व रक्तदान दिवस पर शासकीय चिकित्सालय में आयोजित शिविर में रक्तदान किया और लोगो को प्रेरित किया कि वह भी रक्तदान करें। प्रकाश मीणा ने कहा कि रक्त को कृत्रिम रूप से लैब में नहीं बनाया जा सकता है। आपका दान किया हुआ रक्त जरूरत के समय किसी इंसान की जान बचा सकता है। इसीलिए रक्तदान करें। आखिर मानव ही मानव के काम आता है समाजसेवा से बड़ी कोई सेवा नही है। जब भी अवसर मिले रक्तदान अवश्य करना चाहिए। देश में रक्त की कमी न होने पाए, इसलिए ज़रूरी है कि रक्त दान किया जाए। जिन्होंने अपना रक्त देकर किसी की जान बचाई उन सभी रक्तदाताओं का आभार। हमें वह देश बनना है, जहाँ रक्त की ज़रूरत पड़ने पर उसके लिए पैसे देने की ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए। इसलिए आओ संकल्प लें कि विश्व रक्तदान दिवस पर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM