सतीश मैथिल /अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM 

शासकीय बालिका छात्रावास की छात्राओं ने सुंदर राखियां बनाई हैं जो सैनिकों की कलाई पर सजेंगी। हर वर्ष छात्रावास की छात्राओं के जरिये भारत रक्षा पर्व मनाता है। छात्राओं द्वारा बनाई जाने वाली राखियां देश की रक्षा में सीमा पर तैनात सैनिकों व पुलिस कर्मियों के लिए राखियां भेजी जाती है छात्राओं द्वारा बनाई जाने वाली राखियां देश की रक्षा में सीमा पर तैनात सैनिकों व पुलिस कर्मियों के लिए राखियां भेजी जाती है। इसी कड़ी में सांचेत स्तिथ शासकीय छात्रावास में छात्राओं द्वारा रंगीन धागे, मोती, रिबन, चमकी आदि चीजों से सुंदर सुंदर राखियां बार्डर पर तैनात सैनिकों के लिए तैयार की गई। ये भाई बहन के पवित्र रिश्ते से लेकर राष्ट्र भक्ति की भावना भरी हैं।छात्रावास प्रबंधक शीला तिर्की, और आभा शर्मा ने बताया कि छात्राओं ने राखियों के जरिये अपनी कला का प्रदर्शन तो किया है। साथ ही वीरों के नाम संदेश भी लिखे। किसी ने मोतियों से राखी सजाई तो किसी ने रक्षा सूत्र को मौली, माचिस की तीलियों, ब‌र्ड्स, मोतियों आदि का प्रयोग कर सजाया। आभा शर्मा ने कहा कि ये पहल सराहनीय है। कक्षा 6 से लेकर 8 की छात्राओं ने राखी बनाओ व स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल करण सिंह राठोरिया ने कहा ये अच्छी पहल है। इससे न केवल रक्षा बंधन पर्व अच्छे मनाया जाता है, बल्कि सैनिकों के लिए राखियां बनाकर भेजने से बच्चों में देश प्रेम की भावना भी जागृति होती है। उन्होंने कहा कि सैनिक और पुलिस का काम काफी कठिन होता है। वो ऐसे पर्व के मौके पर घर तक नहीं आ पाते।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM