वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र) 

रामलीला मैदान में लगातार रामलीला का आयोजन चल रहा है। इस रामलीला का आनंद उठाने लगातार भारी भीड़ उमड़ रही है। और नगर पूरी तरह भगवान राम के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। इस रामलीला का आनंद यहां आने वाले पर्यटक भी उठा रहे है इस अवसर पर राम कथा का वर्णन जारी है। मंगलवार की कथा में पंचवटी वास का वर्णन किया गया। और सूपर्णखा की नाक कान भंग होने का चित्रण प्रस्तुत किया गया और लीला मे खरदूषण बध लीला आयोजित हुई। इस अवसर पर इस रामलीला में विभिन्न पात्रों के रूम मे नगर के ही धर्म प्रेमी युवाओं ने बढ चढकर भाग लिया। एवं भूमिका अदा कर दर्शकों का मन मोह लिया ।इस रामलीला मे भारी जनसमुदाय उमड रहा हैं ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र