रायसेन के साईबर रथ से सलामतपुर के स्थानीय रहवासियों और किसानों को किया जागरूक

-साइबर क्राइम, साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्टिंग सहित फर्जी ओटीपी से बचने बताए उपाय
-उपज मंडी व द्वारकाधीश मंदिर पर किया जागरूक
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
मंगलवार को कस्बे में रायसेन से आए साईबर रथ ने स्थानीय रहवासियों और किसानों को साईबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए। इस साईबर रथ को लेकर सलामतपुर थाने के एएसआई सुनील शर्मा द्वारा द्वारकाधीश मंदिर और कृषि उपज मंडी में साइबर फ्रॉड, साइबर क्राइम, साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय के बारे में और डिजिटल अरेस्टिंग, फर्जी ओटीपी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। एवं साइबर फ्रॉड होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने के लिए भी बताया गया। वहीं थाने के एएसआई सुनील शर्मा ने साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे और उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के विभिन्न रूप, जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, और सोशल मीडिया से संबंधित खतरे, किस तरह युवाओं को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों, बड़ों सहित किसानों को सतर्क रहने, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और साइबर सुरक्षा के बुनियादी उपाय अपनाने की सलाह दी। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय रहवासियों और किसानों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम सभी को साइबर खतरों से सुरक्षित रहने में मदद करेंगे और समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाएंगे। साईबर रथ से साईबर अपराधों की जानकारी देने का उद्देश्य सभी को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता लाना था।