नगर में मनाया दशहरा पर्व, निकला चल समारोह, हुआ रावण दहन
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
नगर में दशहरा पर्व पर नगर में चल समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर अनेक झांकियों का प्रदर्शन किया गया तथा जमकर आतिशबाजी हुई तथा झांकियों को शील्ड भेंटकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक क सामने चौराहे पर मंच सजाया गया था।जिसमें अतिथिगण विराजमान थे। तथा उन्होंने झांकियों का अवलोकन किया एवं उन्हें पुरुस्कृत किया। और आतिशबाजी के बीच चल समारोह के पूर्व रावण दहन किया गया। रावण दहन अवसर पर तेज आतिशबाजी से नगर गूंज उठा इस अवसर पर भारी भीड़ जमा रही। भक्तों ने झांकियों का अवलोकन करते हुए आनंद उठाया तथा मां दुर्गा के जयकारों से नगर को गुंजायमान कर दिया। चल समारोह यह आयोजन हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह उर्फ सनी पटेल, एवं समीति पदाधिकारी सदस्यों सहित नगर वासियों व मां दुर्गा के भक्तों द्वारा किया गया था। इसमें नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहकर व्यवस्था में जुटा रहा। जबकि नगरीय प्रशासन ने आयोजन स्थल पर व्यवस्था सुचारू बनाई।