RBI द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
आरबीआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गर्ल्स कॉलेज में सेमिनार हुआ। रायसेन सीखो खेलो जीतो की तर्ज पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गर्ल्स कॉलेज में अपराजिता महिला संघ द्वारा रखा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सभी अंडरग्रैजुएट विद्यार्थियों के लिए यही मौका है अपने सामान्य ज्ञान को बेहतरीन छात्रों के साथ रखने और बड़े इनाम जीतने का । क्विज में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए आरबीआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीतने के चार चरण हैं। पहले चरण ऑनलाइन राउंड यही मौका है अपनी चमक बिखरने का अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन की मदद से अपने टीममेट के साथ घर या क्लास रूम से ऑनलाइन क्विज खेलें। दूसरा स्टेट राउंड ऑनलाइन राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तर पर आमने-सामने क्विज खेलेंगे तीसरा जोनल राउंड स्टेट राउंड में जीतकर जोन में अन्य राज्यों की बेहतरीन टीमों का सामना करें चौथ फाइनल राउंड अपनी प्रतिभा दिखाएं और नेशनल फाइनल राउंड में पहला स्थान पाने के लिए मुकाबला करें कौन इसमे हिस्सा ले सकता है 25 वर्ष तक के सभी अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जो वर्तमान में भारत के किसी कॉलेज यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हो सर्वश्रेष्ठ तीन टीमों के लिए 2 लाख डेढ़ लाख 1 लाख जनरल राउंड के इनाम तीन टीमों के लिए 5 लाख 4 लाख 3 लाख नेशनल फाइनल पहला इनाम 10 लाख दूसरा इनाम 8 लाख तीसरा इनाम 6 लाख सभी के लिए सहभागिता का प्रमाण पत्र भाग लेने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कैलाश कुमार नेमा ने क्विज प्रतियोगिता के विषयों पर चर्चा की एवं अधिक से अधिक भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाये वही कॉलेज के समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।