सलामतपुर आंगनबाड़ी केंद्र से रैली निकाल पोषण के प्रति किया जागरूक
-परियोजना अधिकारी रही मौजूद
-कुपोषण मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा है अभियान
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे, इस बात को ध्यान में रखकर ग्राम सलामतपुर में आज रैली निकाली गई लोगों को जागरूक किया गया। रायसेन जिले के साँची ब्लॉक अंतर्गत सलामतपुर सेक्टर में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। कुपोषण मुक्त अभियान के अंतर्गत रैली पोषण प्रदर्शनी, पोषण मेला, ग्राम सभा बैठक के कार्यक्रम कर लोगों को कुपोषण मुक्त करने जागरूकता लाने के लिए जानकारी दी जा रही है। महिलाओं की बैठक कर बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण के कारण लक्षण उपाय आदि के बारे में चर्चा की गई एवं शारीरिक मानसिक विकास विकसित करने हेतु पौष्टिक आहार संतुलित आहार संपूर्ण टीकाकरण 0 से 6 वर्ष के बच्चों को पौष्टिक आहार किस प्रकार देना चाहिए इसकी समझाइस की गई । सहयोगी विभाग स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग महिला बाल विभाग विकास महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी साधना राय, सेक्टर पर्यवेक्षक आशा सिंह, नीता अहिरवार विनिता राय, सुनीता रजक स्वास्थ विभाग से डॉ आस्था कश्यप डॉ राजेश कलावत आयुष विभाग से डॉ सुमन, डॉ आशा उपस्थित रहे।