-किसानों की फसल के भाव और नस्ल को पानी के लिए निकाली ट्रैक्टर रैली

अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

शुक्रवार को रायसेन में संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के भारत बंद के आव्हान के समर्थन में किसान जागृति संगठन ने ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसमें सैकड़ों किसान अपने- अपने ट्रैक्टर लेकर आए एवं रैली को सफल बनाया। ट्रेक्टर रैली दशहरा मैदान से कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर किसान जागृति संगठन ने कलेक्टर अरविंद दुबे के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।ट्रैक्टर रैली से पहले किसानों की सभा को किसान जागृति संगठन के प्रमुख इरफान जाफरी, संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश के नेता प्रहलाद दास बैरागी, बाबू सिंह राजपूत, मुकेश धाकड़, हेमत गुर्जर, किसान जागृति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार (रज्जू भैया), किसान जागृति संगठन के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, जितेंद्र सिंह लक्ष्मण लोधी राकेश चौकसे  सेंगर, ब्रजेश बघेल, मतीन खान, भूरालाल लोधी, नारायण सिंह राजपूत, मोहम्मद यूनुस, रामराज्य यादव, तलत खान सहित अन्य किसान नेताओं ने संबोधित किया एवं सभा का संचालन किसान जागृति संगठन के महासचिव रामस्वरूप राठौर ने किया। टैक्टर रैली में भाग लेने वाले जमना लोधी, बशीरुद्दीन खान, ओमकार यादवसुरेश मीणा, चैन सिंह राजपूत, महेंद्र जाट, हरनाम सिंह जाट, कुंदन राय, उदय लोधी, हेमराज मीणा, उपेंद्र प्रताप सिंह,कोमल सिंह बटन लाल, महबूब खा, अनीश मो, गणेशराम राजपूत, दीवान सिंह लोधी, इशाहाक मो., शफीक मो., हिम्मत मीणा, तुलसीराम लोधी, रईस खान, अवध राय, भारत सिंह धाकड़, महबूब खा, कमलेश लोधी सहित अन्य किसान जागृति संगठन के कार्यकर्ता एवं किसानों ने भाग लिया।

किसानों की मुख्य मांगे निम्नानुसार है--- 

(1)समर्थन मूल्य में धान एवं गेहूं कि खरीदी - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावी घोषणा पत्र में आपकी पार्टी ने मध्यप्रदेश के किसानों से वादा किया था कि आपकी सरकार बनने पर किसानों से देसी धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल की खरीदा जायेगा, परंतु आपकी सरकार ने धान 2100 रुपए प्रति क्विंटल कि खरीदी की जिससे किसानों को 1000 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान उठाना पड़ा। गेहूं 2275 रुपए प्रति क्विंटल में समर्थन मूल्य का पंजीयन कराने से किसानों को 425 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। हम आपसे मांग करते है कि धान किसानों को 1000 रुपए और गेहूं किसानों को 425 रुपए का बोनस प्रदान किया जाए।

(2)मकोडिया डेम के संबंध में रायसेन जिले के गौहरगंज तहसील में ग्राम मकोडिया में बेतवा केन परियोजना के अंतर्गत डेम प्रस्तावित था जिसकी डी. पी. आर भी बन गई थी मकोडिया डेम का विगत 15 वर्षों में सर्वे एवं डी.पी.आर. बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए।डी.पी.आर.के अनुसार मकोडिया डेम रायसेन और विदिशा जिले के 200 गांव में सिंचाई, रायसेन विदिशा सांची सहित अन्य कस्बों व गांव में पेयजल की व्यवस्था का प्रावधान था। मकोडिया डेम के बनने से बेतवा नदी किनारे बसे सैकड़ों गांव को बाढ़ से बचाया जा सकता था। मकोडिया डेम से विदिशा रायसेन में भूमिगत जल स्तर को स्थिर रखा जा सके एवं सुद्रण किया जा सके। मकोडिया डेम से रायसेन विदिशा क्षेत्र में आर्थिक उन्नति एवं खुशहाली होती।परंतु किन्ही एवं निजी कारणों से इस मकोडिया डेम को निरस्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान जागृति संगठन मांग करता है कि बेतवा का बहता हुआ जल जो कि क्षेत्र के भविष्य का कल है मकोडिया डेम बनाकर इस जल को रोककर किसानों कि फसल और नस्ल और खुशहाली के लिए यह मकोडिया डेम बनना आवश्यक है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM