स्वसहायता समूह की 300 महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
शुक्रवार को जनपद पचांयत सांची अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर के भरतीपुर गांव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा ग्राम भरतीपुर से होमस्टे भरतीपुर तक रैली निकालकर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। रैली में लगभग 250 से 300 महिलाऐं उपस्थित हुई। साथ ही बोद्ध स्तूप सुनारी पर एवं होमस्टे भरतीपुर में मानव श्रंखला बनाई जाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश मतदाताओं को दिया गया। जिसमें जनपद पंचायत सांची मुख्य कार्यपालन अधिकारी बंदू सूर्यवंशी एवं जिला स्वीप समिति के सदस्य, सहायक परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सांची, बी.आर.सी. सांची, प्रबंधक एन.आर.एल.एम. सांची विद्याभूषण पाण्डे, सचिव सीताराम अहिरवार, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत शाहपुर एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।