-मतदान करने की मतदाताओं को दिलाई शपथ

अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जनपद पंचायत सांची ग्राम पंचायत गुलगांव में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एवं मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। वहीं अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों द्वारा मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 07 मई को मतदान केन्द्र जाकर वोट डालने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एपीओ प्रवीण त्रिपाठी, विद्या भूषण पांडे एनआरएलएम, छवि सक्सेना , पंचायत सचिव मुकेश कुमार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशल्या यादव, सरस्वती राजपूत, आशा राजपूत आशा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक फैजान खान पूर्व सरपंच बाबूलाल अहिरवार सहित बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM