लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, SSB फोर्स के 40 जवान भी रहे मौजूद
-रायसेन एसडीओपी नायब तहसीलदार सहित सलामतपुर थाने का अमला रहा मौजूद
-भोपाल विदिशा हाइवे के मुख्यमार्गों से निकाला गया फ़्लैग मार्च
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को कस्बे सहित बेरखेड़ी चौराहा, जमुनिया और दीवानगंज में पुलिस ने फ़्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया। इस दौरान रायसेन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, सांची नायब तहसीलदार नियति साहू, सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी सहित एसएसबी फोर्स के 40 जवान शामिल थे। फ़्लैग मार्च थाना सलामतपुर से प्रारंभ हुआ जो भोपाल विदिशा हाइवे के मुख्यमार्गों से होता हुआ बेरखेड़ी चौराहा और जमुनिया गांव तक निकाला गया। इस दौरान पुलिस के वाहन सायरन बजाते हुए चल रहे थे। वहीं सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रायसेन एसपी विकाश शाहवाल, एडिशनल एसपी कमलेश कुमार एवं रायसेन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के दिशा निर्देशन व एसएसबी फोर्स के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च सलामतपुर के मुख्य मार्गों से होता हुआ ग्राम बेरखेड़ी चौराहा, जमुनिया गांव और दीवानगंज कस्बे सहित आधा दर्जन गांव में निकाला गया। पुलिस जवानों ने कस्बे में लगभग 1 किलोमीटर पैदल मार्च किया। वहीं थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने सभी से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की सलाह भी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।