स्वतंत्रता दिवस पर मेढ़की पंचायत ने 50 ट्रैक्टरों से निकाली प्रभात फेरी
-सरपंच प्रतिनिधि संतोष रावत व सचिव जावेद अंसारी का साफा बांधकर हुआ स्वागत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में पूरे उमंग, उत्साह और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सांची जनपद की ग्राम पंचायत मेढ़की के सौजन्य से 50 ट्रैक्टरों के माध्यम से प्रभात फेरी निकाली गई। ये स्वतंत्रता दिवस की ट्रैक्टर रैली रतनपुर, खामखेड़ा, त्रिमूर्ति चौराहा होते हुए सलामतपुर पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली बच्चे शामिल रहे। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने रैली का स्वागत किया। वहीं सलामतपुर में मेढ़की सरपंच प्रतिनिधि संतोष रावत और सचिव जावेद अंसारी का साफा बांधकर और हार फूल से स्वागत किया गया।