-स्टेशन पर नही रहते आरपीएफ जीआरपी के जवान

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिले के दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन से गिर गया। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सूचना मिलते ही दीवानगंज 108 एम्बुलेंस के पीएमटी दिनेश कुमार एवं पायलट नरेंद्र ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक गणेश शर्मा पिता राजकुमार शर्मा उम्र 20 साल निवासी भोपाल जो ट्रेन से जा रहा था। देर रात्रि दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन से गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस से रायसेन जिला अस्पताल पहुंचाया। रायसेन जिला अस्पताल से युवक को भोपाल रेफर कर दिया गया है।

स्टेशन पर नही रहते आरपीएफ जीआरपी के जवान---रायसेन जिले के दीवानगंज व सलामतपुर स्टेशन पर रेलवे पुलिस के आरपीएफ या जीआरपी के जवान मौजूद नही रहते हैं। जबकि यह स्टेशन दिल्ली मुंबई मेन रेलवे ट्रेक के बीच में पड़ने वाला स्टेशन है। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जब कभी कोई ट्रेन से कट जाए या आत्महत्या कर ले। उस समय भी रेलवे पुलिस भोपाल या विदिशा से मोके पर आती है। जिसमें काफी समय लग जाता है। और इतने समय तक शव रेलवे लाइनों पर ही पड़ा रहता है। वहीं आसपास बस्तियों के ग्रामीण भी अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे से निकलते हैं। इतना सब होने के बाद भी रेलवे विभाग का रवैया गैरज़िम्मेदाराना बना हुआ है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28