कस्बा सांचेत में बारिश होने से मौसम हुआ खुशनुमा
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत में लगातार भीषण गर्मी से परेशान लोगों को रविवार को हुई पहली तेज बारिश से ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से तेज धूप और उमस से सभी परेशान थे शाम चार बजे से शुरू हुई बारिश आधे घंटे तक तेजी से हुई फिर डेढ़ घंटे रिमझिम बारिश होती रही। रात आठ बजे से फिर से बारिश शुरू हो गई। इससे कस्बा सांचेत की गलियों और चौराहों पर पानी ही पानी हो गया। दोपहर बाद ही बारिश से मौसम में ठंडक घुल गईथी बच्चों ने भी बारिश में भीग कर बारिश का आनंद लिया।