भोपाल से धान काटने सलामतपुर आई युवती के साथ रेप, गर्भवती होने पर मामला आया सामने

-9 महीने पहले का मामला, भोपाल के गांधीनगर थाने से जीरो पर कायमी होकर थाने आई केस डायरी
-आरोपी युवक सलामतपुर थाने के सुकासेन गांव का निवासी
-युवक को गिरफ्तार कर रायसेन कोर्ट में किया पेश, कोर्ट ने भेजा जेल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल की एक युवती ने सलामतपुर थाना क्षेत्र के सुकासेन निवासी युवक पर रेप का मामला दर्ज कराया है। मामला नो महीने पहले का बताया जा रहा है। युवती के गर्भवती होने पर मामला सामने आया है। इस मामले में भोपाल के गांधीनगर थाने से ज़ीरो पर कायमी होकर केस डायरी सलामतपुर थाने आई है। पुलिस ने असल कायमी करते हुए आरोपी युवक मनोज कुमार नाथ पिता प्रताप नाथ उम्र 19 वर्ष निवासी सुकासेन गांव पर धारा 64(2एम), 332(सी) बीएनएस का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर रायसेन न्यायालय में पेश किया है। जहां से आरोपी मनोज को जेल भेज दिया गया है।
9 महीने पहले धान काटने सुकासेन गांव आई थी युवती--भोपाल के गांधीनगर क्षेत्र से जुलाई 2024 में एक 20 वर्षीय युवती धान काटने के लिए अपने माता पिता के साथ जीजा के घर सुकासेन गांव आई थी। युवती के माता पिता उसको दामाद के घर छोड़कर वापस भोपाल चले गए थे। 22 जुलाई 2024 को रात्रि 2 बजे से 2:30 बजे के बीच आरोपी मनोज ने घर में घुसकर युवती के साथ ज़ोर ज़बरदस्ती से बलात्कार कर दिया। इस मामले के बाद मनोज ने कई बार युवती को डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। युवती लगभग 15 दिनों तक सुकासेन गांव में रही फिर वापस अपने घर भोपाल लौट गई।
युवती के गर्भवती होने पर मामला आया सामने--युवती के पेट में काफी दिनों से दर्द हो रहा था। उसने अपने परिजनों को इस बारे में बताया तो परिजन भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल में बेटी को दिखाने लेकर पहुंचे। जांच में युवती के गर्भवती होने के बारे में डॉक्टर ने परिजनों को बताया तो परिजन चिंता में पड़ गए। सख्ती से पूछताछ करने पर युवती ने सुकासेन गांव के मनोज कुमार नाथ पर उसके साथ डरा धमकाकर कई बार रेप करने की बात बताई।
युवती के पेट में पल रहे बच्चे की भी हुई मौत--कई बार रेप का शिकार होने से गर्भवती हुई युवती के पेट में जो बच्चा पल रहा था। उसकी भी मौत हो गई। जब युवती डॉक्टर के पास अपना चेकअप कराने गई थी। तब डॉक्टर ने जांच कर बताया कि बच्चे की धड़कन नही चल रही है। और उसकी पेट में ही मौत हो गई है। सलामतपुर पुलिस ने इस मामले में भी मर्ग 18/25 कायम कर जांच में लिया है।
इनका कहना है।
भोपाल के गांधीनगर थाने से रेप के मामले में जीरो पर कायमी होकर केस डायरी हमारे पास आई थी। चूंकि रेप की घटना थाने के सुकासेन गांव की थी। हमने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 64(2एम), 332(सी) बीएनएस का अपराध कायम कर रायसेन कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।