अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

रायसेन जिले के सांची विकासखंड की ग्राम पंचायत सेमरा के केमखेड़ी गांव में गुरुवार की बीती रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक घर में तेंदुए का शावक घुस गया। घर में टीवी देख रहे परिवार के लोग तेंदुए के शावक के डर से तुरंत ही घर से बाहर भाग गए। बाहर से दरवाजा बंद करने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग का अमला पहुंच गया। इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने भीड़ को वहां से हटकर ग्रामीणों के साथ मिलकर लगभग 2 घंटे चले रेस्क्यू के बाद तेंदुए के शावक को पहले तो भगाने की कोशिश की गई  जब वह नहीं भागा तो वन विभाग की टीम ने उसको पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया। तब जाकर कहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रायसेन वन परिक्षेत्र पश्चिम  अधिकारी बृजेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की पिपरई बीट के ग्राम केमखेड़ी में घर के अंदर तेंदुए का शावक घुस गया था  ग्रामीणों के सहयोग से तेंदुए के शावक का रेस्क्यू किया गया जिसे सुरक्षित पकड़ लिया गया है और जिसको वन विहार भोपाल ले जाया जा रहा है। वहीं तेंदुए के शावक की उम्र लगभग 1 साल होना बताई है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM