अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची जनपद के गांव मुश्काबाद एवं मुड़ियाखेड़ा रेलवे गेट पर ओवर ब्रिज का काम शुरू हो गया है। जिससे इन मार्गों पर पड़ने वाले लगभग 50 गांवों के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि भोपाल बीना तीसरी रेलवे ट्रैक के बाद ट्रेनों की संख्या के साथ उनके फेरे भी बढ़ गए हैं। कई बार रेलवे क्रासिंग बंद करनी पड़ती है। कभी-कभी तो तीनों ट्रैक पर पर ट्रेन आने के कारण एक से डेढ़ घंटे तक गेट बंद रहता है। इससे लोगों को खासी परेशानी होती है। जब कोई बीमार गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए रेलवे गेट खुलने का इंतजार करना भारी पड़ता है। रेलवे विभाग द्वारा लोगों को राहत देने की मंशा से भोपाल विदिशा के बीच मुश्काबाद और मुड़ियाखेड़ा रेलवे क्रासिंग गेट पर ओवरब्रिज बनाए जाने का काम शुरू हो गया है। ओवरब्रिज निर्माण से करीब 50 गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा होगी। 

रेलवे ओवरब्रिज शुरू होने से ग्रामीणों की होगी राह आसान---कई वर्षों से स्थानीय रहवासी रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग शासन प्रशासन से कर रहे थे। काफी समय बीत जाने के बाद अब कहीं जाकर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शुरू हो गया है। जिससे आसपास गांवो के ग्रामीणों को अब फाटक बंद होने के बाद इंतेज़ार नही करना पड़ेगा। कभी कभी तो अधिक ट्रेनें निकलने के कारण फाटक 1 घंटे तक बंद रहता है। जिससे आवश्यक कार्य से जा रहे ग्रामीणो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों  राहुल, अंकित, भगवान सिंह और पूरन पटेल ने ओवरब्रिज का निर्माण शुरू करने पर रेलवे का आभार व्यक्त किया है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM