वसीम कुरैशी सांंची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग को गढ्ढों से छुटकारा दिलाने नवीन डामरीकरण कार्य चल रहा है। तो इसी समय  वाटर प्लांट कंपनी को अपनी पाइप लाइन को ठीक करने की याद आ गई तथा पाइप लाइन हेतु सर्विस रोड पर गढ्ढे खोद डाले। जिससे भारी संख्या में वाहनों की दिक्कत उठाने पर मजबूर होना पड रहा है। जिससे सडको पर जाम की स्थिति बनने लगी है। जानकारी के अनुसार इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण ऐजेंसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवीन डामरीकरण कार्य शुरू कर दिया है इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों को सर्विस रोड से चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय हैं कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार चौबीस घंटे छोटे बडे वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इससे नगर का वातावरण धूल मय हो चुका है तथा लोगों को सडको को पार करने बडी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं इस डामरीकरण से सडको की मियाद तो बढ ही रही हैं बल्कि सडको पहले गढ्ढों से छुटकारा मिलने की उम्मीद बढ गई है जिससे वाहनों को सडको पर चलने की परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा। परन्तु सर्विस रोडो के बीचो बीच वाटर प्लांट कंपनी द्वारा लगातार सर्विस रोडो पर गढ्ढे कर पक्की राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्मित सडको को तहस नहस करने का खेल जारी है। जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामरीकरण कार्य जारी है तभी वाटर प्लांट कंपनी ने भी सर्विस रोडो के बीचों बीच गहरे गढ्ढे करना शुरू कर दिया है जिससे वाहनों का निकलना तो पूरी तरह बंद सा हो चुका है बल्कि पैदल चलने वाले भी मुश्किल उठाने मजबूर हो गए है पूर्व में भी कंपनी द्वारा सर्विस रोड पर बीजों बीच पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खुदाई कर डाली थी तथा खुदी मिट्टी डालने से अब लोगों को धूल के गुब्बारों की मार झेलने मजबूर होना पड रहा है इस ओर से जिम्मेदार बेखबर बने बैठे हैं जिसका खामियाजा जहाँ सडको पर चलने वाले वाहनों को भुगतना पड़ रहा है तो इन सडको से उडने वाली धूल से वातावरण तो पूरी तरह प्रदूषित हो ही रहा है बल्कि लोगो को इस उडने वाली धूल से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ गया है इस धूल से सबसे अधिक खतरा स्वांस दमे के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है ।प्रशासन को खबर लेने की फुर्सत नहीं दिखाई दे रही हैं ।जबकि सडको किनारे सरकारी दफ्तरों में भी धूल के गुब्बारो से अछूते नहीं रहे है ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र