अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

सांची विकासखंड के केमखेड़ी में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार के भारी भरकम डंपर निकलने से शक्ति टोला गांव में लाखों रुपए लागत का सीसी रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिससे गांव में जगह-जगह सीसी रोड चटक गया है और रोड में गहरे गड्ढे भी हो गए हैं। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि केमखेड़ी में सड़क मार्ग बना रहे ठेकेदार के डंपर रोजाना मटेरियल भरकर गांव से निकलते हैं। जबकि सीसी रोड की क्षमता इतनी नहीं है कि वह इन भारी-भरकम डंपर का लोड झेल सकें। जगह-जगह से सीसी रोड क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आने वाले समय में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस मामले में ग्राम पंचायत अम्बाडी के सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार का कहना है कि सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार से बात हो गई है  जब उनका सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा तो वह सीसी रोड की मरम्मत करा कर देंगे।

8 साल पहले हुआ था सीसी रोड निर्माण-----सांची जनपद के शक्ति टोला गांव में लगभग आठ साल पहले लाखों रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण किया गया था। जिससे ग्रामीणों को गांव में आने जाने की सहूलियत हो गई थी। लेकिन अभी कुछ समय पूर्व से केमखेड़ी गांव में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। और डंपर भारी भरकम निर्माण सामग्री लेकर शक्ति टोला गांव से ही निकलते हैं। इन ओवरलोड डंपरों के कारण पूरे गांव का सीसी रोड जगह जगह से छतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों में रोड खराब होने को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा है कि अगर शीघ्र ही रोड की मरम्मत नही की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM