-3.50 किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में हुआ तब्दील

-शिकायतों के बाद भी नही हुई सुनवाई

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची विकासखंड के अंतर्गत दीवानगंज फैक्ट्री चौराहा से जमुनिया तक का लगभग 3.50 किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस जर्जर सड़क से गुजरना ग्रामीणों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। क्षेत्र के तीन से चार गांवों के लोगों को इस मार्ग से रोजाना आना-जाना पड़ता है, लेकिन सड़क की हालत ऐसी है कि वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह गिट्टियां बाहर निकल आई हैं, जिससे लोग फिसलकर घायल हो रहे हैं। आने वाले बारिश के मौसम में यह मार्ग और भी खतरनाक हो जाएगा। इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया होना बाकी है। टेंडर जारी नहीं हो पाने के कारण अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। अब देखना यह होगा कि सड़क निर्माण कार्य कब शुरू होता है और ग्रामीणों को इस परेशानी से कब निजात मिलती है। तब तक उन्हें इस खस्ताहाल सड़क से ही गुजरना पड़ेगा।

इनका कहना है।

यह रोड काफी से बहुत खराब स्तिथि में हो रहा है।जबकि इसी मार्ग से प्रतिदिन 3 से 4 गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण आवागमन करते हैं। जिन्हें सड़क की खराब स्तिथि के चलते परेशान होना पड़ता है। जल्द से जल्द सड़क का निर्माण शुरू होना चाहिए।

त्रिलोक लोधी, रहवासी जमुनिया गांव।

सड़क की स्तिथि इतनी खराब हो रही है कि पैदल चलना दुशवार हो रहा है। पानी गिरने के बाद सडक़ की स्तिथि और खराब हो जाती है। साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है।

हेमराज लोधी, जमुनिया गांव।

सड़क मार्ग को लेकर जनता बहुत परेशान हैं। वहीं बच्चे स्कूल जाते समय परेशान होते हैं। कई बार अधिकारियों को शिकायत के माध्यम से स्तिथि से अवगत भी कराया है लेकिन स्तिथि जस की तस बनी हुई है। 

भगवान सिंह, जमुनिया गांव।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28