अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

जिले के मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर हलाली डैम के पास स्थित प्राकृतिक पर्यटन स्थल छोटी पचमढ़ी ब्लू वॉटरफॉल इन दिनों सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बारिश के मौसम में यहां की सुंदरता देखते ही बनती है, लेकिन इसी खूबसूरती के बीच खतरे भी छिपे हुए हैं। बीते वर्षों में इस स्थल पर नहाने के दौरान कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई पर्यटकों की मौत भी हुई है। जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने इस क्षेत्र में प्रतिबंध लगा दिया है। हलाली डैम के पास स्थित छोटी पचमढ़ी के ब्लू वॉटरफॉल कुंड की ओर जाने वाले रास्तों को गेट लगाकर बंद कर दिया गया है। साथ ही, पुलिस, वन विभाग और ग्राम बन सुरक्षा समिति के जवानों की तैनाती भी कर दी गई है। ये सभी सुरक्षाकर्मी सैलानियों को वापस लौटने की समझाइश दे रहे हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में पर्यटक, खासकर युवा, परिवार सहित यहां पहुंच रहे हैं। कुछ लोग तो जिद पर अड़ जाते हैं, लेकिन सुरक्षा बल किसी को भी आगे जाने नहीं दे रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि बीते वर्षों में यहां हुए हादसों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि ब्लू वॉटरफॉल छोटी पचमढ़ी का क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, लेकिन बरसात के दौरान पानी का बहाव तेज हो जाता है और चट्टानों पर फिसलन बढ़ जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षा को देखते हुए नियमों का पालन करें और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश न करें।

पिछले वर्ष ही सेल्फी लेते समय 3 युवकों की हुई थी मौत--हलाली डेम पर पिछले वर्ष ही सेल्फी लेते समय छरछरी में गिरकर महिला की मौत हो गई थी। महिला का शव 7 घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढा जा सका था।उस समय डेम की छरछरी का बहाव इतना तेज़ था कि महिला का शव शाम तक भी नही मिल सका था। कोलार भोपाल से पति पत्नी दोनों हलाली डेम घूमने के लिएं आए थे। हिमानी मिश्रा पत्नी डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी कोलार भोपाल घूमते समय हलाली डेम के पुल की बाउंड्री पर मोबाइल से सेल्फी ले रही थीं। इसी दौरान पांव फिसलने से डेम की छरछरी में तेज बहाव के साथ बह गईं। पुलिस व गोताखोरों की काफी मशक्कत के बाद 7 घंटे में महिला का शव मिल पाया था। और उसके पहले भी भी अशोका गार्डन भोपाल निवासी 24 वर्षीय युवक राहुल भास्कर की भी हलाली के वेस्टवियर छरछरी में डूबने से मौत हो गई थी। युवक का शव भी दूसरे दिन सुबह बरामद हुआ था। वही हलाली डेम के पास मिनी पचमढ़ी के कुंड में भोपाल अशोका गार्डन क्षेत्र के तीन युवकों ने सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसल जाने के कारण डूबने से अपनी जान गवां दी थी। हलाली डेम पर प्रत्येक रविवार को हज़ारों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। इस दौरान अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हुए छरछरी के तेज बहाव में पहुंचकर नहाते हैं। डेम पर सुरक्षा के कोई इंतेज़ाम नही है। इसलिए यहां पर कोई न कोई दुर्घटना हर सप्ताह होती है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28