सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 NEWS हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत में एक पेड़ मां के नाम के तहत जेएसके सांचेत में पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया। सोमवार को जन शिक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत में एक पेड़ मां के नाम अन्तर्गत जन शिक्षा केंद्र प्रभारी के एस राठौरिया जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया, दीपक शाक्या, लेक्चर वीरेंद्र राठौरिया शिक्षिका शीला तिर्की, शारदा झारे,गेस्ट टीचर विकास खत्री वीरेंद्र विश्वकर्मा गोविंद सिंह ठाकुर सहित छात्र-छात्राओं ने नींबू, अमरुद,मुनगा,सत्पर्णी, आंबला, कनेर, रबर प्लांट आदि के पौधे लगाकर उनका संरक्षण का संकल्प लिया।जन शिक्षा केंद्र प्रभारी करण सिंह राठौरिया ने बताया कि संकुल केंद्र अंतर्गत समस्त विद्यालयों में जनप्रतिनिधिगण,पालक शिक्षक एवं बच्चों द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है, सभी छात्र-छात्राएं अपने परिवार को भी एक-एक पौधा अपने घर के आस-पास लगाने हेतु प्रेरित करें। जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा की मध्य प्रदेश शासन की मनसा अनुसार एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पूरे प्रदेश में वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम सतत रूप से संचालित है, पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सभी को एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे, मानव जीवन के लिए शुद्ध वायु प्राप्त हो सके, जीवन की रक्षा, प्रदूषण नियंत्रण एवं अच्छी वर्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना अति आवश्यक है, जिससे हमारा प्रदेश हरा-भरा बना रहे।जन शिक्षक दीपक शाक्य ने सभी बच्चों को लगाए हुए पेड़ों के संरक्षण करने का संकल्प दिलाया।

न्यूज़ सोर्स : IND28 NEWS हर खबर पर पैनी नज़र