सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

क़स्बा सांचेत में फीटर परिसर में पेड़ लगाकर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस और संरक्षण का दिया संदेश। हरियाली व स्वच्छ वातावरण बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। पर्यावरण में तभी सुधार होगा और हरियाली में बढ़ोत्तरी होगी, जब हम सभी हर साल पौधारोपण करेंगे। इस उद्देश्य को पूरा करने फीटर में पदस्थ लाइनमेंन जसवंत सिंह लोधी ने बताया की बड़ती गर्मी को रोकने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। जसवंत सिंह लोधी ने फीटर परिसर में पौधारोपण कर कहा कि बीते कई सालों से यह क्रम जारी है। हम सभी साथी हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाते आ रहे है और मैं मेरी तरफ से सभी को यही संदेश देना चाहूंगा आप सभी भी पेड़ लगाएं जिससे गर्मी से राहत तो मै मिलेगी और अच्छी बारिश भी होगी इस अवसर पर लाइनमेंन जसवंत सिंह लोधी गरीब भैया के साथ पप्पा कुशवाह भूपेंद्र लोधी मौजूदगी में कदम, पाम ट्री व सप्तपर्णी के पौधे लगाएं साथ ही मोक्षधाम में बरगद, सप्तपर्णी व कदम के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संक्षण का संदेश दिया गया। ओर गरीब भैया ने अपने खेत पर आम के पेड़ लगाएं हरा-भरा हो रहा फीटर परिसर अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाने लाइनमैन जसवंत लोधी बीते कुछ सालों से लगातार फीटर परिसर व मोक्षधाम के आसपास पौधारोपण कर रहे हैं। इससे फीटर परिसर हरा-भरा हो गया है। उन्हों ने बताया कि लाइन मैन के प्रयासों से बीते सालों में लगाए गए पौधे अब पेड़ बनकर शीतल छाया व ताजी हवा दे रहे हैं, वातावरण को स्वच्छ बनाने के साथ स्वास्थ्य को लाभदायक साबित हो रहे हैं।पौधारोपण के दौरान जसवंत सिंह लोधी पप्पा कुशवाह परसराम लोधी भूपेंद्र लोधी संतोष लोधी आदि उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र