वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

स्तूप पहाड़ी पर स्थित भैरव बाबा का स्थान है जो काफी प्राचीन है इस स्थान से आसपास क्षेत्र के लोगों की आस्था जुडी हुई है यहाँ तीज त्योहार पर बडी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है परन्तु अब स्तूप अधिकारी सहित कर्मचारियों ने भेरव बाबा के स्थान से लाइट पानी सहित झंडे उखाड़ फेंके। यह खबर आग की तरह फैल गई तथा लोगों ने एकत्रित होकर रोष जताया अतिरिक्त तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गई तथा जायजा लिया।जानकारी के अनुसार भेरव बाबा नामक स्थान स्तूप पहाड़ी पर स्थित हैं यह स्थान काफी प्राचीन बताया जाता हैं इस स्थान पर भेरवबाबा का स्थान है यह काफी प्राचीन बताया जाता हैं इस स्थान पर लोग दूर दूर से अपनी मनोकामना हेतु आते है इस स्थान पर झंडे नल बिजली सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं इस स्थान पर लोगो की गहरी आस्था रहती हैं तीज त्यौहार पर यहाँ खासा मेला जैसा माहौल बन जाता है परन्तु आजतक पुरातत्व विभाग को भी कोई आपत्ति नहीं हुई परन्तु मंगलवार दोपहर ढाई बजे के समय स्तूप प्रभारी संदीप मेहतो अपने कर्मचारियों को लेकर इस स्थल पर पहुंच गए तथा झंडे फिंकवा दिये बिजली बंद करा दी इसके बाद पानी का कनेक्शन तोड दिया गया इस स्थान पर जो भी सामान था सभी फिंकवा दिया गया इतना ही नहीं यहां रहने वाले पुजारी ओमप्रकाश मेहरा को भी चले जाने की धमकी दे डाली ।पुरातत्व विभाग के तानाशाह अधिकारी की इस कार्रवाई से लोगो मे रोष बढ गया तथा हिंदू संगठन भी सामने आ खडे हुए तथा सभी लोग पुरातत्व विभाग के अधिकारी का विरोध करते हुए थाने पहुंच गए एवं थाना प्रभारी को आवेदन देकर स्तूप प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करने लगे बताया जाता हैं भेरव बाबा के मंदिर को अपवित्र किया गया तथा बाहर से कचरा लाकर डलवा दिया गया ।इस लोगों का गुस्सा भडक गया ।खबर लगते ही अतिरिक्त तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गई तथा लोगो को समझाइश दी ।पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

इनका कहना है।

हमने इस मामले में स्तूप प्रभारी एवं लोगों को समझाईश दी है सभी लोग समझ गए है ऐसी कोई बात नहीं है हमनें दोनों पक्षों को शांति करा दिया है। दोनों पक्ष राजी हो गए हैं। कोई विवाद वाली बात नहीं है।

नियति साहू, अतिरिक्त तहसीलदार सांंची

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र