शिवानी ने सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य जीत कर रायसेन जिले का नाम रोशन किया
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शिवानी मालवीय ने पुडुचेरी में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर रायसेन जिले का नाम रोशन किया है। पुलिस लाइन में रक्षित निरीक्षक ने मेडल पहनाकर बधाई दी। पुडुचेरी में 17 से 20 अक्टूबर तक राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में 40 बी सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन की दो खिलाड़ी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व किया। पुलिस ताइक्वांडो क्लब कोच दिनेश दिवाकर ने बताया कि शिवानी मालवीय ने 62 किलोग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त करने पर आगामी 38 बी नेशनल गेम्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ एवं आकांक्षा पटेल ने 53 किलोग्राम वजन वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रायसेन जिले का नाम रोशन किया। कोच ने बताया यह दोनों खिलाड़ी 2 वर्षों से मध्य प्रदेश राज्य ताइक्वांडो खेल अकादमी भोपाल में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, सूबेदार प्रदीप रघुवंशी, जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, जिला शिक्षा क्रीडा अधिकारी पी.आर.स्वरूपा सोंगा ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।