कचनारिया गांव में सास-बहू सम्मेलन के जरिए बताए गए छोटे परिवार के बड़े फायदे
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची विकासखंड के कचनारिया गांव में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को छोटे परिवार के फायदों के प्रति जागरूक करना था।एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने सास-बहू से बातचीत कर परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों की जानकारी दी। उन्होंने सरल भाषा में समझाया कि छोटा परिवार न केवल बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह आर्थिक स्थिरता भी प्रदान करता है।सम्मेलन में सही विवाह आयु (18 वर्ष से अधिक) और बच्चों के बीच कम से कम 3 साल का अंतराल रखने पर जोर दिया गया। सासों से अपील की गई कि वे बहुओं को परिवार छोटा रखने के निर्णय में समर्थन दें। साथ ही, सम्मेलन में परिवार कल्याण योजनाओं, क्षतिपूर्ति राशि और सरकारी सुविधाओं के बारे में बताया गया। भ्रांतियों को दूर करते हुए महिलाओं को जागरूक किया गया कि सीमित परिवार से सामाजिक और आर्थिक विकास संभव है।