रातातलाई पंचायत में प्रधानमंत्री मोदी की माताजी को 2 मिनिट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
सांची जनपद की ग्राम पंचायत रातातलाई कार्यालय में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबा मोदी को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के निधन पर रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीणा ने शोक व्यक्त किया है। श्रद्धांजलि सभा में जवाहर सिंह मीणा ग्राम पटेल ने कहा कि मोदी जी की माताजी एक धर्म परायण, उर्जावान एवं सुसंस्कारी महिला थीं। उन्होंने कहा कि मां का जाना एक पुत्र के लिए अपूरणीय क्षति होती है। भगवान उनकी आत्मा को चिर शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। सरपंच रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि मोदी जी की पूज्य माताजी का निधन हम सभी के लिए अत्यंत दुःखद है। वे ममता और वात्सल्य की प्रतिमूर्ति के रूप में हमेशा स्मृतियों में बनी रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान रातातलाई के गणमान्य नागरिक जिनमें शोभाराम विश्वकर्मा, करण सिंह मीणा, राकेश मीणा, बसंत कुमार मीणा, पंकज मीणा, प्रशांत मीणा, अन्नू मीणा, अरविंद मीणा, हेमंत मीणा और रोजगार सहायक शैलेंद्र मीणा मोजूद थे।