अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची विकासखंड की ग्राम पंचायत अंबाडी में आज विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस आमसभा का प्रमुख उद्देश्य सोशल वर्क ऑडिट से जुड़ी जानकारी साझा करना और विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों से सुझाव प्राप्त करना था। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सीसी रोड, नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। ग्रामीणों ने पंचायत स्तर पर पारदर्शिता और कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने की मांग की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार, पंचायत सचिव लीला कृष्ण अहिरवार, रोजगार सहायक पंकज बेदी, प्रिया साहू सहित कई पंचायत सदस्य व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गांव की जरूरतों और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28